Loading

सोनभद्र कार्यालय/7007307485

रेणुकूट/सोनभद्र। नगर स्थित निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आवासीय परिसर में शनिवार को जिला मुख्यालय से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोविड-19 का सैंपल लिया गया। यूनिट हेड एस.एन.शास्त्री एवं मानव संसाधन प्रमुख संजय सिंह के दिशा निर्देशन एवं ग्रासिम अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार त्रिपाठी की देखरेख में आयोजित शिविर में संस्थान के अलग-अलग विभाग के लगभग 80 कर्मचारियों का कोरोना (कोविड-19) जांच हेतु सैंपल लिया गया। इस दौरान मानव संसाधन प्रमुख संजय सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संकमण के दौर में सभी का स्वस्थ रहना जरूरी है।

नगर में भी लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए संस्थान द्वारा जिला मुख्यालय से टीम बुलाकर कारखाने में कार्य कर रहे लोगों की जांच कराई जा रही है जिससे अगर कोई संक्रमण का शिकार हुआ हो तो ताकि संबंधित व्यक्ति का इलाज कराया जा सके। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा फैक्ट्री इलाके, आवासीय परिसर के साथ-साथ नगर क्षेत्र व आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगातार सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है जिससे संक्रमण न फैले। साथ ही ग्रामीण विकास विभाग की टीम द्वारा भी ग्रामीण इलाकों में लोगों को इस महामारी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

आवासीय परिसर में आयोजित किये गए जांच शिविर में पहुंचे सभी कर्मचारियों को काढा भी पिलाया गया। इस मौके पर ग्रासिम के सहायक प्रबंधक विष्णु त्रिवेदी, ग्रामीण विकास अधिकारी अमर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।