Loading

ईश्वर जायसवाल-(डाला)

डाला सोनभद्र। स्थानीय तेलगुडवा पश्चिमी मे मंगलवार की दोपहर तीन बजे अचानक हाइटेंशन टावर संख्या 92 का दोनो तरफ डिस्क टुट गया जिससे तार लटकने लगा। तार लटकने के दौरान बिद्युत धारा प्रवाहित हो रही है, संयोग ही अच्छा था की टावर के आपपास कोई जानवर व व्यक्ति नही गया वरना बडी घटना घट सकती थी। जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर तार टुटने के बाद बुद्धवार की सुबह तक टुटे हुए तार की कोई सुधि लेने वाला कोई नही पहुचा तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना डाला विद्युत स्टेशन के कर्माचारियों को सुचना दी। सुचना मिलने के घंटों बाद गुरुवार की दोपहर तीन बजे मौके पर टीम पहुची और लटके हुए तार को मरम्मत कार्य में जुट गई। मौके पर पहुची टीम के द्वारा बताया की मंगलवार सायं से हम लोग जंगल जंगल फॉल्ट को ढूंढ रहे थे परन्तु बरसात कार्य करने नही दे रही थी।