Loading

किशन पाण्डेय/सोनभद्र

रेणुकूट। हिण्डाल्को प्रबंधन द्वारा रेणुकूट उपनगरीय बस्ती एवं दुद्धी तहसील के निवासियों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए कई सकारात्मक प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में रेणुकूट एवं दुद्धी तहसील के विभिन्न कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र एवं किट प्रदान की गई। हिण्डाल्को शिल्प कला केंद्र में छह महीने का ब्यूटीपार्लर, हस्तकला, कंप्यूटर प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले 34 युवाओं को हिण्डाल्को रेणुकूट द्वारा संचालित हिण्डाल्को स्कूल ऑफ एक्सिलेंस में हिण्डाल्को के मुखिया श्री एन.  नागेश, मानव संसाधन प्रमुख श्री जसबीर सिंह एवं प्रोजेक्ट हेड श्री विनोद ठाकुर द्वारा प्रमाणपत्र एवं किट प्रदान की गई। इसी क्रम में हिण्डालको स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में हिण्डाल्को सीएसआर के संयुक्त तत्वावधान में प्रोजेक्ट स्वावलंबन के अंतर्गत 45 दिन का कारपेंटरी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 16 युवाओं को सर्टिफिकेट एवं किट प्रदान किया गया साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गईं। कौशल प्रशिक्षण के अंतर्गत युवाओं को 45 दिन का कारपेंटरी कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया जिसके अंतर्गत उन्हें अलग-अलग लिखित एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया। गौरतलब है कि इसके पूर्व 13 युवाओं को प्लंबिंग तथा इतने ही युवाओं को मेसन का प्रशिक्षण देकर हिण्डालको में समायोजित किया जा चुका है। वहीं हाल ही में प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को उपलब्धता के आधार पर आगामी दिनों में समायोजित किया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए श्री नागेश ने कहा कि हम सभी एक जैसे ही होते है लेकिन अपनी कौशल एवं क्षमता का पूर्ण उपयोग करके हम अपने जीवन में आगे बढ़ते है। आप सभी इस प्राप्त कौशल द्वारा अपने जीवन में खूब आगे बढ़े यही कामना करता हूं। श्री जसबीर सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को अपनी शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही प्राप्त ज्ञान एवं कौशल को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रेरित किया। प्रोजेक्ट हेड श्री विनोद ठाकुर ने कहा कि आपके द्वारा प्राप्त इस कौशल की आज के बाजार में काफी मांग है और इससे आप जीवन के नये आयाम को जरूर छुयेंगे। कार्यक्रम के अंत में हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख श्री अविजीत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान हिण्डाल्को प्रशिक्षण एवं विकास विभाग के विभागाध्यक्ष श्री हेमराज व सीएसआर से अनुनय कुमार एवं राजेश सिंह समेत अन्यअधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।