Loading

रामप्रवेश गुप्ता/रविन्द्र पाण्डेय

बीजपुर (सोनभद्र)। एनटीपीसी रिहंद में हिन्दी के संवर्धन हेतु मनाए जा रहे हिन्दी पखवाड़े के दौरान शनिवार को परियोजना के समीपवर्ती ग्रामीण विद्यालयों में हिन्दी भाषा से संबंधित कुल 100 पुस्तकों का वितरण किया गया ।पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन परियोजना के समीपवर्ती ग्रामसभा सिरसोती के नकटू में स्थित राजकीय आईटीआई, नकटू बीजपुर तथा हंशवाहिनी पब्लिक स्कूल में किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महाप्रबंधक द्व्यय (टी एस.) नन्द किशोर एवं अनिल कुमार पपनेजा ने दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पुस्तक प्रदान किया। महाप्रबंधक श्री किशोर व श्री पपनेजा ने विद्यालय के प्रधानाचार्यों को पुस्तक प्रदान करते हुए कहा कि हिन्दी के पुस्तकों को पढ़ने के माध्यम से विद्यार्थियों में निश्चित ही हिन्दी भाषा के प्रति रुझान बढ़ेगा । जिससे हिन्दी भाषा उन्नति के शिखर पर अग्रसरित होगी। कार्यक्रम के शुरुआती दौर में कार्यपालक (नैगम संचार) शिक्षा गुप्ता ने अपने संबोधन के जरिए उपस्थित लोगों का स्वागत तथा कार्यक्रम कि समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन किया।