रविंद्र पाण्डेय/रामप्रवेश गुप्ता-(बीजपुर)
– जगह जगह चस्पा किए गए अपराधी विकास दुबे के पोस्टर ।
बीजपुर (सोनभद्र) उत्तर प्रदेश के कानपुर में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी और 5 लाख रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश में पूरे प्रदेश की पुलिस लगी है ।
इसी क्रम में बुधवार को बीजपुर पुलिस द्वारा एमपी व यूपी बॉर्डर सहित कई जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर सभी प्रकार के वाहनों को सख्त तलाशी ली गई तथा क्षेत्र के मुख्य जगहों पर विकास दुबे के फोटो वाले पोस्टर भी चस्पा कर लोगों से उक्त व्यक्ति के क्षेत्र क्षेत्र में दिखाई देने पर तत्काल संबंधित थाना पुलिस को सूचना देने की अपील की जा रही है ।
इस संदर्भ में बीजपुर प्रभारी निरीक्षक श्री श्याम बहादुर यादव ने बताया कि चप्पे चप्पे पर पुलिस अलर्ट है, खासकर बॉर्डर से आने जाने वाले वाहनों पर सख्त निगरानी की जा रही है । पोस्टर के संबंध में श्री यादव ने बताया कि सूचना देने वाले का नाम व नंबर गोपनीय रखा जाएगा तथा शासन द्वारा घोषित धनराशि भी इनाम के रूप में सूचना देने वाले को दिलवाई जाएगी।