Loading

विक्की यादव/रेणुकूट

रेणुकूट। स्थानिय क्षेत्र में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अपने ग्राहकों को हुंडई की सभी वर्कशॉप पर कारों की ट्राई वास का विकल्प चुनने के लिए एरिया मैनेजर धीरज चौहान ने 3 जून से 17 जून 2022 तक सेव वाटर कैंपेन शुरू किया ।कैंपेन के तहत सोनभद्र हुंडई रेणुकूट एवं रावर्टसगंज में इस पहल की विधिवत शुरुआत की गई सोनभद्र हुंडई के एम डी निशांत पांडेय ने कहा कि पर्यावरण के अनुकूल सेव वाटर की चुनौती के साथ हम ग्राहकों को उनकी कार सर्विस के दौरान पानी रहित धुलाई के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

इस दौरान श्री पाण्डेय ने कैंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप के दौरान पूरी दुनिया को जल सहेजने के प्रति जागरुक करने के लिये एवं इसी महत्व को समझाने के लिये हुंडई मोटर्स ने ग्राहको को इसका आँफर दिया है ।इस दौरान बृजेश पाण्डेय,अखिलेश समेत तमाम कर्मचारी एवं ग्राहक उपास्थित रहे।