सोनभद्र कार्यालय
डाला। स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर मंगलवार की देर रात्रि दो मोटर साइकिल की आमने-सामने टक्कर में दो लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार पुत्र ददुना उम्र 28वर्ष निवासी औडीमोड अनपरा, चोपन की तरफ से अपने घर अनपरा को जा रहे थे डाला चढ़ाई पहुचते ही उसी समय डाला निवासी राकेश कुमार पुत्र स्व .द्वारिका प्रसाद उम्र 30वर्ष डाला चढाई से जो सीमेंट कम्पनी में कार्य हेतु घर से निकल कर मुख्य मार्ग पर आते ही दोनो मोटर साइकिल सवारों की आमने-सामने टक्कर हो गई, टक्कर में सवार दोनो युवकों को गम्भीर चोट आयी है। जिसे प्राथमिक उपचार के निजि अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची डाला पुलिस ने मोटर साइकिल को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई।