प्रमोद गुप्ता-(राबर्टसगंज)
– अन्तर प्रान्तीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफास,
सोनभद्र। विगत कई माह से आसूचना प्राप्त हो रही थी कि सीमावर्ती प्रान्त बिहार से मादक पदार्थ गांजा ले आकर जनपद सोनभद्र में बेचा जा रहा है । इस सूचना पर अपराधियो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र श्री आशीष श्रीवास्तव द्वारा प्रभारी निरीक्षक-रायपुर को विशिष्ट निर्देश दिये गये थे, इसी क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, सोनभद्र श्री ओमप्रकाश सिंह व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर श्री अभिनव यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक-रायपुर कमलेश पाल व स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । इस टीम द्वारा अथक लगन व परिणाम से आसूचना संचाल तैयार किया गया, जिसमें आज दिनाश 14.06.2020 को जब यह टीम वांछित अपराधियों की धड़पकड हेतु करही बधा मोड पर मौजूद थी तभी इस टीम को सूचना मिली की 03 व्यक्ति दरमा मोड़ जंगल के पास स्थित धूसर के पेंड की आड में एक मोटर साईकिल सहित 02 बोरियों में कुल 50 किलो नाजायज गांजा बेचने के लिये लेकर खड़े है । इस सूचना पर त्वरित कार्ययाही करते हुए समय करीब 15.30 बजे दिन में दरमा मोड़ जंगल के पास स्थित धूसर के पैड के नीचे आड़ से 03 व्यक्ति को मोटर साईकिल नं0-UP 64Q 9205 सहित गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से 02 बोरियों में कुल 50 किलो नाजायज गांजा मादक पदार्थ बरामद किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण:-
- जितेन्द्र यादव पुत्र लालता यादव नि बधौता थाना अधौरा जनपद कैमूर, भभुआ, बिहार उम्र-37 वर्ष
- नागेन्द्र यादव पुत्र सचऊ सिंह यादव नि0 दघईला थाना चैनपुर जिला-कैमुर, भभुआ, बिहार उम्र-35 वर्ष
- केशनाथ यादव पुन सोमारू सिंह यादव नि0 दिधार थाना अधौरा, जिला-कैमुर, भभुआ, बिहार उम्र-35 वर्ष
बरामदगी का विवरण:- - दो प्लास्टिक की बोरियो मे कुल 50 किलो नाजायज गांजा,
- मो0सा0 नं0-UP64Q 9205 स्पेलेन्डर प्लस ।
गिरफ्तारी बरामदगी में सम्मलित पुलिस बल का विवरण:- - प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल थाना-रायपुर, सोनभद्र।
- निरीक्षक प्रवीण सिंह, प्रभारी स्वाट टीम, सोनभद्र ।
- उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिह, प्रभारी एसओजी, सोनभद्र ।
- HC अरविन्द सिंह, स्वाट टीम, सोनभद्र ।
- HC जमदीश मौर्या, एसओजी, सोनभद्र ।
- HC जितेन्द्र पाण्डेय, एसओजी, सोनभद्र ।
- का0 जितेन्द्र यादव, एसओजी, सोनभद्र ।
- का0 रितेश पटेल, एसओजी, सोनभद्र ।
- का0 हरिकेश यादव, एसओजी, सोनभद्र ।
- का0 मृगेन्द्र यादव, थाना रायपुर, सोनभद्र ।
- का0 ओमकार, थाना रायपुर, सोनभद्र ।