Loading

म्योरपुर संवाददाता -मुकेश सोनी

सोनभद्र। विकासखंड म्योरपुर में लैंको आई सॉल्यूशन एवं एनसीएल द्वारा 74 विद्यालयों को स्मार्ट क्लास हेतु 74 कंप्यूटर व प्रोजेक्टर प्रदान किए गए। गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय रासपहरी में खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर सुरेंद्र प्रताप द्वारा फीता काटकर परीक्षण का शुभारंभ किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप कहा कि पूरे प्रदेश के परिषदीय विद्यालय में सबसे अधिक खंड विकास म्योरपुर के विद्यालय में स्मार्ट क्लासेज संचालित होंगी जिससे बच्चे आसानी से चित्र और वीडियो के माध्यम से बहुत कुछ सीख सकते हैं। यह पद्धति शिक्षकों को, बच्चों को शिक्षित करने का आसान जरिया प्रदान करेगा। उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि इनका प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कर उच्च श्रेणी की शिक्षा गुड वक्तापुर दिया जाए। परीक्षण के दौरान शारदा प्रसाद, सुभद्रा पांडे, नितिका शर्मा, संजीव तिवारी, अभय चौहान, शालिनी गुप्ता, सुनिल कुमार सहित तमाम शिक्षकगण उपस्थित रहे।