Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

दुद्धी/सोनभद्र: स्थानिय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में ब्लड बैंक के इंतजार खत्म , अब ब्लड बैंक की सौगात दिनांक 9 मई 2020 दिन शनिवार प्रातः 10:00 मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया जाएगा , सोशल डिस्टेंस वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर भीड़-भाड़ से दूर सादगी पूर्ण माहौल में उद्घाटन का कार्यक्रम संपन्न होगा । इस आशय की जानकारी ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर प्रकाश चंद जायसवाल द्वारा दी गई ज्ञात हो कि दुद्धी विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार ब्लड बैंक की कमी को प्रमुखता से उठाते रहे और मुख्य रूप से जिलाधिकारी सोनभद्र साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र द्वारा यह दूरस्थ क्षेत्र में ब्लड बैंक की आवश्यकता को प्राथमिकता दी गई और इस प्रकार लंबे समय से प्रयास को सफलता मिली । ज्ञात हो कि ब्लड बैंक की कमी के कारण लगभग सैकड़ों किलोमीटर दूर जिला चिकित्सालय होने के कारण अक्सर गंभीर मरीजों की ब्लड की कमी से मौत हो जाया करती थी।परंतु अब ऐसा नहीं होगा ।