रविंद्र पाण्डेय/रामप्रवेश गुप्ता-(बीजपुर)
– जिले में प्राप्त किया पहला स्थान, विद्यालय सहित पूरा रिहंद हुआ गौरवान्वित।
बीजपुर (सोनभद्र) बुधवार को सीबीएसई का 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया, परिणाम घोषित होते ही छात्रों व अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई। एनटीपीसी रिहंद परियोजना परिसर स्थित सेंट जोसेफ विद्यालय की छात्रा सौम्या भगत ने 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए रिहंद सहित पूरे सोनभद्र जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसके इस उपलब्धि से समूचे रिहंद में खुशी की लहर दौड़ गई। जबकि इसी विद्यालय के प्रिंस मिश्रा ने 96.80 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय द तथा सौमाल्या नंदी ने 96.60 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। डी ए वी रिहंद के मीडिया प्रभारी डॉ दिनेश दिनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि डी ए वी में 97.6 प्रतिशत अंक लेकर मान्या गंगवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं हिमांशु गुप्ता ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा कुमारी स्नेहा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। केंद्रीय विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 95.6 प्रतिशत अंको के साथ उत्कर्ष वर्मा ने प्रथम, 93.2 प्रतिशत अंको के साथ प्रिया कुमारी ने द्वितीय तथा 87.4 अंको के साथ आशा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त तीनों ही विद्यालयों के प्राचार्यो ने ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों सहित उनके अभिभावकों,व शिक्षकों को बधाई दिया ।।