Loading

रविंद्र पाण्डेय/रामप्रवेश गुप्ता-(बीजपुर)

बीजपुर(सोनभद्र)। बीते दिनों एन टी पी सी परियोजना परिसर के अंदर एक मजदूर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद, रविवार को सीआईएसफ रिहंद इकाई द्वारा एन टी पी सी परिसर, सी आई एस एफ आवासीय परिसर, स्वागत गेट, एस बी आई ए टी एम व बीजपुर थाना परिसर तक कई सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज किया गया। सीआईएसफ रिहंद इकाई के मुखिया उप समादेष्टा रवि कुमार शर्मा की अध्यक्षता व सहायक समादेष्टा देव् चंद के नेतृत्व में फायर बिग्रेड की टीम ने कई मुख्य सार्वजनिक जगहों को बाहर से लेकर भीतर तक सेनिटाइज किया ताकि लोग स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें ।।

इस मौके पर मनीष कुमार ( निरीक्षक फायर),अवधेश कुमार ( निरीक्षक फायर),उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार, सहा० उपनिरीक्षक रामबीर सिंह आरक्षी विजय कुमार, दीपक राभा व वीरेंद्र कुमार सहित कई जवान मौजूद रहे।