Loading

दुद्धी/सोनभद्र। विकासखंड अंतर्गत कोर्गी पीपरड़ीह बालू साइड पर वैश्विक महामारी कोरोना के महामारी की दहशत की खबर सोन प्रभात द्वारा प्रमुखता से उठाए जाने पर मौके की स्थिति से बिना मीडिया के बालू साइड पर जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने मौके पर लॉक डाउन के बारे में जानकारी लिया।ज्ञात हो कि क्षेत्रीय विधायक विधानसभा क्षेत्र दुद्धी हरिराम चेरो और ओबरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव गौड़ ने जिलाधिकारी से खनन को लेकर वैश्विक महामारी फैलने की शिकायत जिलाधिकारी सोनभद्र एवं सरकार से की थी। जिसके क्रम में आज जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र का दुद्धी कोर्गी बालू साइड पर दौरा हुआ ,साथ ही विंढमगंज बॉर्डर सील की पड़ताल की । खनन को लेकर खौफ के साये में जी रहे जहां आम जनमानस क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सकते में हैं,वही प्रशासन के द्वारा लॉक डाउन में खनन चालू किए जाने को लेकर आम जनों में गहरा रोष देखा जा रहा। बावजूद इस पर रोक लगने या सोशल डिस्टेंस और ट्रकों की सैनिटाइज, मास्क , हैंडवाश आदि का प्रयोग मौके पर नहीं किया जा रहा जो आम जनमानस के लिए चिंता का विषय है। जिलाधिकारी सोनभद्र एस0 राजलिंगम एवं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने लॉक डाउन का पालन करने की हिदायत खनन क्षेत्र में कार्य करा रहे पट्टेधारक को दी है । लेकिन यह आने वाले समय में पता चलेगा की खनन व्यवसाई पर इसका कितना प्रभाव पड़ा कुछ भी हो लॉक डाउन में ग्रीन जोन में 300 से 400 ट्रकों का खनन क्षेत्र में आना अपने आप में खुल्लम खुल्ला लाख डाउन का उल्लंघन स्पष्टतया दिखाई दे रहा है , जिससे लोग चिंतित है अगर समय रहते सुधार नहीं हुआ तो पांव पसार रहे वैश्विक महामारी कोरोना ग्रीन ज़ोन को अपनी आगोश में लेने की सम्भावनाये को प्रबल करेगा।