सोनभद्र कार्यालय/7007307485
सोनभद्र। नगर में स्थित एचडीएफसी बैंक के समीप आरपीटीडी कांप्लेक्स में शनिवार को स्वास्थ्य बीमा कंपनी स्टार हेल्थ की नई शाखा का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कंपनी के असिस्टेंट एरिया मैनेजर आशुतोष सिंह एवं एरिया ऑफिस ब्रांच मैनेजर रविशंकर तिवारी ने फीता काटकर शाखा कार्यालय का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया। इस दौरान असिस्टेंट एरिया मैनेजर आशुतोष सिंह ने बताया कि उनके कंपनी की पूरे भारत में 400 से ज्यादा शाखाएं पहले से ही कार्य कर रही हैं। इस जनपद में यह पहली शाखा है ।कंपनी का 11 हजार से ज्यादा हॉस्पिटलों के साथ कैशलेस इलाज के लिए समझौता हुआ है तथा हम ग्राहको की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हॉस्पिटलों की संख्या और बढ़ा रहे हैं।
कंपनी का वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल व्यवसाय 7200 करोड़ रुपए का रहा है। कंपनी ने 94 प्रतिशत कैशलेस एवं 88 प्रतिशत रिमबरसमेन्ट क्लेम का भुगतान किया है।एरिया ऑफिस मैनेजर रविशंकर तिवारी ने बताया कि हमारी कंपनी कोरोना महामारी में भी ग्राहकों के हितों के लिए तत्पर है।कोरोना से ग्राहकों की सुरक्षा के लिए कोरोना रक्षक एवं कोरोना कवच पॉलिसि लायी गयी है। कंपनी द्वारा 6 जून, 2020 तक 1470 करोड़ रुपए कुल 1880 क्लेम के तहत मरीजों को भुगतान कर चुके हैं।