Loading

सोनभद्र कार्यालय

शक्तिनगर। जनपद के शक्तिनगर पुलिस द्वारा चोरी से सम्बंधित 02 नफर अभियुक्तों को चोरी के सामान (अनुमानित किमत 02 लाख रुपयेै ), के साथ किया गया गिरफ्तार – पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 06.06.2022 को थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 50/2022 धारा- 457/380 भादवि का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 02 नफर अभियुक्तों क्रसशः 1- सन्तोष साहू उर्फ भैरव पुत्र बचकानी निवासी गली नं0-04 ब्रह्मनगर, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र, 2- सलामुद्दीन पुत्र सफीफ मोहम्मद निवासी गली नं0-07 ब्रह्मनगर, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र को प्रातः करीब 05.15 बजे गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया सामान 01कार CHEVROLET UVA रजि0नं0-UP64N7221, लैपटाप, हेयर डायर मशीन, चांदी का सिक्का, व मिक्सर मशीन (अनुमानित कीमत 02 लाख रुपये ) बरामद कर अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- सन्तोष साहू उर्फ भैरव पुत्र बचकानी निवासी गली नं0-04 ब्रह्मनगर, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2- सलामुद्दीन पुत्र सफीफ मोहम्मद निवासी गली नं0-07 ब्रह्मनगर, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।

बरामदगी-
1- 01 अदद कार
2- 01 अदद लैपटाप
3- 01 अदद हेयर डायर मशीन
4- 01 अदद चांदी का सिक्का
5- 01 अदद मिक्सर मशीन

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1- थानाध्यक्ष श्री नागेश कुमार सिंह थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
2- व0उ0नि0 श्री राजेश कुमार यादव थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
3- हे0का इमरान आलम थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
4- का0 केवल कुमार, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
5- का0 सौरभ यादव थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
6- का0 विपिन कुमार थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
7- का0 अमित चौहान ।