Loading

सोनभद्र कार्यालय

दुध्दी। आज दिनांक 26 जुलाई दिन रविवार समय दोपहर 2:00 बजे विधानसभा दुद्धी क्षेत्र में किसानों का हाल-चाल लेते हुए पहुंचे उत्तर प्रदेश कोऑर्डिनेटर राजपति साहनी देश की रीड की हड्डी किसान बहुत ही 6 वर्षों से आत्म पीड़ा में जी रहे हैं खाद बीज के लिए भी पैसा से असमर्थ है। सतेंदर मौर्य से मुलाकात के दौरान उनके हृदय पीड़ा को सुनने के बाद ऐसा लग रहा था कि किसान अपना जोत कोड करने में काफी असहाय हो गए हैं जो भी फसल उगाते हैं भिन्न भिन्न प्रकार की सब्जी मक्का भिंडी परवल करेला मार्केट में उसका रेट एक मात्र ₹2 किलो के मूल्य से बिक रहा है किसानों की कमर टूट रही है जिस पर सरकार किसी प्रकार की सहयोग नहीं मिल रही है। माननीय मोदी जी का कहना था किसान की आमदनी 10 गुना बढ़ चुकी है जमीनी हकीकत देखा जाए तो पहले के भी अपेक्षा किसान काफी पीछे जा रहे हैं।

किसानों को किसी प्रकार का पैकेज मुहैया बीज खाद पानी कीटनाशक दवा जो किसानों को अनिवार्य रूप से मिलना चाहिए जिससे हमारा देश मजबूत हो किसान मजबूत हो, किसानों का जमीन भी दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है वह किसान के जमीन पर किसी और का नाम भूमि भोला मालिक का नाम में फेरबदल देश की सरकार की बहुत बड़ी कहीं न कहीं चूक है
जिस को सरकार को ध्यान देना चाहिए। श्री साहनी ने प्रवासी मजदूरों से बात की राहुल कुमार आगरा श्रमिक मजदूरी करने के लिए गए थे कोविड-19 लॉकडाउन मैं अत्यंत दुख झेलते हुए 150 किलोमीटर आगरा से पैदल चलकर सोनभद्र दूध्दी क्षेत्र में पहुंचे अभी तक सरकार द्वारा किसी प्रकार की मदद मुहैया नहीं मिल पाया जमीनी हकीकत राहुल कुमार के मुंह से सच्चाई सुने। उत्तर प्रदेश सरकार कोरोनावायरस और क्राइम में पूरी तरीके से खेल है। 70 साल देश पीछे चला गया है देश की जनता अत्यंत दुखद है।