अनिल कुमार अग्रहरि/डाला
डाला (सोनभद्र)। स्थानीय चोपन थाना के डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के बिल्ली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप आज सोमवार को सुबह लगभग आठ बजे चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्ली रेलवे क्रासिंग से लगभग 100 मीटर पहले विकास नगर कालोनी में स्थित बंद पड़ी मकान के सीढ़ी के पास युवक पहचान के रूप में सूरज पुत्र बच्चू राम निवासी बिल्ली ओबरा बताया जा रहा है जहा यह घटना क्षेत्र में आग की तरह फैला गया और धिरे धिरे भारी भीड़ का जमावड़ा लग गया।
जिसके उपरांत पीड़ित परिजनों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने डाला से ओबरा संपर्क मार्ग को हत्या की आशंका जताते हुए घंटों सड़क जाम कर दिया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवाते हुए राबर्ट्सगंज सदर सीओ चारु द्विवेदी, चोपन थानाध्यक्ष विजय चौरसिया ओबरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिह डाला चौकी इंचार्ज शिव कुमार सिंह ने द्वारा समझा बुझाकर मामला शांत करवाते हुए जाम खोलवाया गया जो कि घंटों सड़क जाम रहा।वहीं जाम हटने के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम जांच में जुटी रही।
मृतक के पिता बच्चू राम ने बताया कि हमारा लड़का सुबह छः बजे बिना कुछ बताए घर निकला था और यह घटना घट गया जिसकी जानकारी हमको अभी मिला है
इस संबंध में सदर सीटी सीओ चारु द्विवेदी ने बताया कि उक्त घटना की जांच टीम कर रही है मृतक का शव बंद पड़ी मकान के सीढ़ी के पास से मिली है जिसको पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया जिसका रिपोर्ट आने के बाद कारण स्पष्ट हो सकता है।