Loading

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

सोनभद्र। आज दिनांक 10.04.2021 को जिलाधिकारी सोनभद्र, अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा थाना विढंमगंज क्षेत्रान्तर्गत भारतीय इंटर कॉलेज बुक्त डेढवा पर जनचौपाल आयोजित कर थाना स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के पूर्व प्रधान, निवर्तमान प्रधान एवं आगामी चुनाव में प्रतिभाग करने वाले प्रत्याशियों के साथ चर्चा कर उन्हें चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन/दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि जिस तरह से पर्व मनाया जाता है, वैसे ही आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ चुनाव में भी प्रतिभाग करें।

किसी भी भ्रामक/गलत सूचना पर विश्वास न करें तथा चुनाव को लेकर क्षेत्र में कहीं कोई समस्या आये तो स्थानीय थाने को तत्काल सूचित करें ताकि समय रहते हुये समस्या का समाधान किया जा सके । इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि आगामी चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराया जाना जनपदीय पुलिस व प्रशासन की जिम्मेदारी है । यदि चुनाव के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने हेतु अवैध शराब व पैसा का वितरण किया जाता है या जोर जबरदस्ती कर वोट लेने के प्रयास किया जाता है या वह चुनाव में गड़बड़ी करने का प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार करते हुये कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी तथा लोगों से अपील कि गयी की कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करें, हमेशा मास्क लगायें व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।