Loading

सोनभद्र कार्यालय

● संयुक्त अधिवक्ता महासंघ एवं उपकास से जुड़े अधिवक्ताओं ने किया सम्मानित

सोनभद्र। पत्रकारिता के क्षेत्र में अनवरत सक्रिय व उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन करने वाले सोनांचल के 72 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य एवं वक्ताओं एवं उनके संगठनों के समाचारों को प्रमुखता से प्रिंट मीडिया में प्रकाशित करने हेतु बुधवार को देर शाम प्रबुद्ध अधिवक्ताओं द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं उपकास के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने कहां की पत्रकारों के मार्गदर्शक एवं संरक्षक, मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय पार्षद मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी की पत्रकारिता के क्षेत्र में निर्भीक व निष्पक्ष सक्रियता को प्रबुद्ध समाज नजरअंदाज नहीं कर सकता। देश प्रदेश में वे किसी परिचय अथवा सम्मान के मोहताज नहीं है। विभिन्न संगठनों द्वारा उन्हें अनेकों पुरस्कार एवं उपाधियां प्रदान की गई है।

बावजूद इसके हम प्रबुद्ध अधिवक्ताओं ने उन्हें ‘पत्रकार शिरोमणि’ सम्मान से नवाजे जाने का निश्चय किया और बुधवार की देर शाम सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ एवम उपकास की ओर से अंगवस्त्रम ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके स्वस्थ, दीर्घायु एवं मंगलमय जीवन की कामना के साथ सम्मानित किया । इस मौके पर संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं उपकास के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश शरण मिश्र, सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन सचिव एवम उपकास के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता उमापति पांडेय, अधिवक्ता राजेश देव पांडेय,अधिवक्ता जनार्दन पांडेय,अधिवक्ताअनिल कुमार पांडेय,अधिवक्ता प्रदीप धर द्विवेदी,अधिवक्ता महेश पांडेय अधिवक्ता आशुतोष पाठक आदि तमाम अधिवक्ता गण मौजूद थे।