Loading

सोनभद्र कार्यालय/7007307485

अपने संबोधन में श्री सतीष आनंद जी ने कहा


◆ हमें मजबूत इच्छा शक्ति से कोरोना की चैन को तोड़ना है।

◆ 15 दिन के लिए लागू स्वप्रेरित क्वारंटाइन का सख्ती से पालन करना है।

◆ उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें बाहर जा कर खरीदारी ना करें।

◆ कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर बिल्कुल भी न घबराएं। बुखार खासी होने पर हिण्डाल्को प्रबंधन को तुरंत सूचित करें।

◆ हिण्डाल्को प्रबंधन आपके साथ मजबूती से खड़ा है। किसी भी परिस्थिति में घबराए नहीं।

◆ सोशल डिस्टनसिंग का सख्ती से पालन करें एवं एक दूसरे से 2 गज की दूरी अवश्य बनाएं।

◆ हाथ धुले एवं सैनिटाइजर का प्रयोग नियम से करें।

◆ हिण्डाल्को में एडवांस टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है। जहाँ अभी तक 300 से अधिक लोगों की फ्री में जांच की गई है।

◆ रेनुकूट एवं हिण्डाल्को कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद अब हमें और अधिक सतर्कता बरतनी होगी।
◆ हिण्डाल्को प्रबंधन ने अतिथि गृह में ही कोरोना मरीजो की quarantine की व्यवस्था की हुई है। जहाँ उनकी अच्छे से देखभाल की जा रही है।

◆ घबराएं नहीं घर पर रहें सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें।