Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

– पाजिटिव कोरोना मरीज मिलने से जनपद में मचा हड़कंप, आलाधिकारी सक्रिय

– बिते दिन गुजरात से आई स्पेशल ट्रेन में 1 व्यक्ति करोना संक्रमित पाया गया

सोनभद्र। जनपद में उस वक्त सन-सनी मच गयी जब बिते दिनों गुजरात के मेहसाणा से (9403) प्रवासी मजदूरों को लेकर सोनभद्र पहुंची थी स्पेशल ट्रेन। जिनमें चार लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग में बुखार की शिकायत मिलने पर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया था। सभी का सैंपल लेकर जांच के लिये भेजा गया था। आज जांच रिपोर्ट आने के बाद एक व्यक्ति करोना पाजिटिव पाया गया जिससे पुरे सोनभद्र में हड़कंप मच गया, CMO के पुष्टि के बाद देखते ही देखते जनपद के सभी आलाधिकारी सक्रिय हो गये है। वही कोरोना मरीज को मिर्जापुर भेजे जाने की सूचना आ रही है। फिलहाल इस सन सनीखेज से चारो तरफ कोरोना पाजिटिव को लेकर बना हुआ कही सोनभद्र भी ग्रीन जोन से बन न जाये रेड जोन।