Loading

नई दिल्ली। भारतीय रेल ने रविवार को कहा कि उसकी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है। नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला,हावड़ा, पटना,बिलासपुर रांची,भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बंगलुरू, चेन्नई तिरुअनन्तपुराम,मडगांव, मुम्बई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी तक ट्रेन चलेगी। वहीं जबकि 20 हज़ार कोच कोविड-19 केयर सेंटर के लिये आरक्षित रहेंगे। साथ ही प्रतिदिन 300 ट्रेन प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलेंगी। रेलवे इसके लिए आज शाम 4 बजे से आरक्षण ऑनलाइन सुविधा शुरू करने जा रहा है। केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही बुकिंग होगी और कहा कि स्टेशनों पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी, प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा. रेलवे ने कहा कि सिर्फ कंफर्म टिकट वालों को ही स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी। यात्रियों के लिए प्रस्थान बिंदु पर मास्क पहनना और स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगा, सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आएगा। साथ ही फेस कवर पहनकर और स्क्रीनिंग में कोविड के लक्षण नहीं मिलने पर ही कोई व्यक्ति रेल यात्र कर सकेगा।