Loading

इस नेक कार्य से जनपद के लोगो को को इस बेटी पर गर्व

ब्यूरो कार्यालय। जिला सोनभद्र के पिपरी निवासी तीस्ता मदान पुत्री जी के मदान व पूजा मदान, को ऑल इंडिया पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत ने सम्मानित किया। आपको बताते चलें की आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल रेणुकूट की कक्षा 10 की छात्रा कुमारी तीस्ता मदान ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल अपने माता-पिता का सर ऊंचा किया बल्कि सोनभद्र जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है।

इस हेतु राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश-पूर्वी जोन) ऋषि झा ने प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रतिभाशाली युवा चित्रकार तीस्ता मदान को सम्मानित किया। वहीं दीप्ता मदान ने बताया की पेंटिंग बनाना मुझे बहुत ही अच्छा लगता है मेरा हरदम फेवरेट विषय कला ही रहा है इस चुनौती भरे दौर में आगे भी मैं ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लेकर जनपद का नाम रोशन करूंगी।

इस बेटी का मनोबल उत्साह व संस्कार देख मानवाधिकार टीम ने बेटी को ऐसा संस्कार देने वाले पिता जी.के. मदान को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार व संपादक किशन पांडेय, पत्रकार अदित्य सोनी व शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह मौजूद रहे।