सोनभद्र कार्यालय
चोपन/सोनभद्र। बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद चोपन के कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष जनार्दन बैसवार के नेतृत्व में जिलाधिकारी सोनभद्र को संबोधित ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक चोपन नवीन तिवारी को दिया। वही विश्व हिंदू परिषद चोपन के कार्यकर्ताओ ने वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर दस मिनट तक सांकेतिक चक्का जाम करते हुये जमकर नारेबाजी भी किये। इस दौरान कुछ देर तक दुकाने भी बंद रहीं आक्रोशित हिंदू समाज को संबोधित करते हुये विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रांत के धर्म प्रसार प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी ने कहा कि इस वनांचल में निवास कर रहे हिंदू समाज के सहिष्णुता के कारण लगातार लव जेहाद भूमि जेहाद धर्मान्तरण की घटनाएं हो रही है सात सुत्रीय ज्ञापन में वर्णीत बिंदुओं पर जिला प्रशासन गंभीरता से बिचार नहीं किया तो आगामी 26 तारिख को नगर पूर्ण रूप से बंद करा कर उग्र रूप में प्रदर्शन किया जायेगा|जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल व पीएससी बल के साथ मौजूद प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी ने विहिप के कार्यकर्ताओं को समझाते हुए प्रदर्शन को समाप्त कराया जिसके बाद ज्ञापन के माध्यम से यह मांग रखी कि चोपन नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों मे बाहरी मुस्लिमो को बाहर किया जाये।नगर पंचायत के द्वारा बाहर से आए मुस्लिम परिवारों को आवास जिनके पास अपनी भूमि नहीं है उन्हें बड़े पैमाने पर आवास आवंटित किया गया है जिसकी तत्काल जांच हो चोपन नगर में काशीराम आवास में बगैर आवंटन के रह रहे लोगों को तत्काल आवास से बाहर किया जाए। वहीं एक ही मुस्लिम परिवार के कई लोगों को आवास दिया गया है जो बाहर से आए है उन मुसलमानों के शरणदाता को चिन्हित कर उनकी संपत्ति की जांच करें और उन्हें दंडित किया जाए। नगर में निवास कर रहे सभी मुसलमानों की आईडी कार्ड की जांच की जाए और उन्हें उनके ठिकानों पर भेजा जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में मानव तस्करी में लगे लोगों को सजा दी जाए। गत दिनों हिंदू युवती की सिरकटी लाश जो मिली थी उसका रहस्योद्घाटन किया क्योंकि यह प्रकरण लव जिहाद की ओर इशारा करता है। इन सभी मांगों के लिए जिला प्रशासन को 2 दिनो का समय दिया जा रहा है नही तो नगर का हिंदू समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।इस मौके पर भाजपा कार्यकारिणी सदस्य संजय जैन,विशंभर सिंह, कमल किशोर सिंह, दिनेश रावत,अरविंद सिंह,अरविंद तिवारी, इत्यादि लोग मौजूद रहे।