सोनभद्र कार्यालय/7007307485
पीडीडीयू नगर। भारी वाहनों के चलते खराब हो रही सड़को को अब ऐसा बनाया जाएगा जो जल्दी खराब नही होगी। इसके लिए सड़कों को भी चिन्हित कर लिया गया है। सोनभद्र से अहरौरा-चन्दौली-सकलडीहा होते हुए सैदपुर गाजीपुर तक माइनिंग सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी ने इसका प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है। इसकी लम्बाई 170 किमी से अधिक होगी। माइनिंग सर्किट की डिजाइन, निर्माण और इस पर आने वाले खर्च की रुपरेखा भी जल्द तय कर दी जाएगी। दरअसल जिले से खनिज लदे भारी वाहन गुजरते है, ऐसे में सड़के भी खराब होती है और हादसे होते है। इसे रोकने के लिए वाहनों के आवागमन के।लिए एक निश्चित मार्ग मिलेगा और हादसे में कमी आएगी।नो एंट्री की भी परेशानी नही उठानी पड़ेगी और जाम से भी मुक्ति मिलेगी। जिले के अधिकतर मार्ग हाई वे को जोड़ते है ऐसे में माइनिंग सर्किट के बनने से यहां काफी सहूलियत होगी। वह चकिया हो या पीडीडीयू नगर, चन्दौली, सकलडीहा, सैयदराजा, चहनियां, कमालपुर सभी मार्ग हाइवे को जोड़ते है। ऐसे में माइनिंग सर्किट बना तो चन्दौली सहित मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर एक दूसरे से इंटरकनेक्ट हो जाएंगे। साथ ही आवागमन की सुविधा भी बढ़ जाएगी। ओवरलोड वाहनों के आवागमन के लिए खनिज परिपथ (माइनिंग सर्किट) का निर्माण प्रदेश भर में होना है। इसके लिए में भी सड़को का चयन किया गया है। इसके प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इसे शासन को भेज दिया जाएगा।
डीपी सिंह, अधिशाषी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, चंदौली।