Loading

राजेश कुमार-(मेजा)

मेजा खास बाजार को कण्टोंनजोंन घोषित करते हुए 14 दिन के लिए प्रशासन द्वारा सील किया गया है,इसके बावजूद कुछ दुकानदारों ने प्रशासन और लोगो का सहयोग न करते हुए कमाने के चक्कर में दुकानों को गुरुवार को खोल रखा था,सूचना पर पहुंचे प्रभारी अधिकारी कोरोना (कोविड-19) विश्वदीपक त्रिपाठी ने पुलिस की मदद से हिदायत देते हुए दुकानों को बन्द कराया। प्रभारी ने दुकानदारो को आगाह करते हुए कहा कि अगर सील के दौरान दुकाने खुली पाई गई तो कड़ी कार्यवाई की जायेगी।

उन्होंने मेजा खास बाजार में भ्र्रमण कर दुकानों को बंद कराने का काम किया। त्रिपाठी ने एक मिठाई की दुकान पर एक बच्चे को बैठा दिया था वहाँ उन्होंने स्वयं दुकान का शटर गिराया। फिलहाल प्रभारी अधिकारी कोरोना विश्वदीपक त्रिपाठी के मेजा खास बाजार में पहुँचने पर व्यापारियों में हड़कंम्प मच गया। उसके बाद प्रभारी ने तहसील का निरीक्षण किया तथा बगैर मास्क के टहल रहे अधिवक्ताओं को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया।