Loading

करछना, प्रयागराज। ब्लाक प्रमुख का चुनाव करछना विकास खंड मे शनिवार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ । भाजपा से सावित्री देवी और सपा से सरोज देवी के बीच मुकाबला रहा । जिसमे सपा प्रत्याशी 77 मत पाकर विजई हुए जबकि भाजपा प्रत्याशी को महज 37 मत ही सिमटना पड़ा । पूर्व सपा सांसद रेवतीरमण सिह का गढ माने जाने वाला विकास खण्ड करछना अपनी सीट बचाने मे कामयाब रहा।इसके पूर्व मे भी सपा उम्मीदवार विजयराज सिह राजू ही प्रमुख रहे।चुनाव के दौरान प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबद रही ब्लाक के आप पास नाकेबंदी कर दी गई थी । उधर जिलाधिकारी सजय खत्री व डीआईजी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी मतदान के दौरान विकास खड करछना मे चल रहे मतादान का जाएजा लिया। प्रत्याशियो की ओर से कोई उपद्रव न हो इसके लिए भारी पुलिस तैनात रही वही भाजपा प्रत्याशी के द्वारा सपाइयो पर कुछ बीडीसी को जबरन बैठाये जाने का आरोप लगाया गया और कुछ देर साधुकूटी चौराहे पर पुलिस से कहासुनी हुई । लेकिन पुलिस ऐसी किसी भी बात से इनकार किया।‌ चुनाव पूरी तरह शातिपूर्ण ढग से सपन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सास ली। उधर निर्वाचित ब्लाक प्रमुख सरोज द्विवेदी देवरी गांव पहुंची तो समर्थकों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।