Loading

माण्डा, प्रयागराज। क्षेत्र में बीते छह मई की रात आँधी में हुई तीन हत्याओं सहित क्षेत्र में घटित हो रहे अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए स्थानीय विधायक ने पुलिस के साथ बैठक किया। बता दें की मंगलवार की शाम मेजा विधायक नीलम करवरिया ने दिघिया चौकी पर बैठक किया। इस दौरान उक्त विधायक ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रहे अपराधों पर पुलिस नियंत्रण करें। विधायक ने निर्देश देते हुए कहा कि फर्जी मुकदमे कतई न लिखें जाएं, और जमीनी विवाद को लेकर क्षेत्र में मारपीट की आशंका पर पुलिस तत्काल पहुचें ताकि, किसी अनहोनी को अंजाम न दिया जा सके। वही विधायक ने एसपी यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी से कहा कि क्षेत्र में हो रहे अपराधों की रोकथाम पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इस मौके पर दिघिया भाजपा मंडल अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि मुकेश शुक्ला, अमितेश व दिघिया पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन कुमार सहित आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।