Loading

प्रयागराज कार्यालय

नैनी (प्रयागराज)। उत्तर प्रदेश राज्य आद्यौगिक संघ के सौजन्य से भारत सरकार सूक्ष्म लघु एंव माध्यम उद्यम मंत्रालय सस्टेनेबल जेड सर्टिफिकेशन स्कीम, जागरूकता सह रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम सम्पन हुआ। इस कार्यक्रम का मुख उद्देश्य उद्यमियों को जेड सर्टिफाइड बनाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वेश्वर शुक्ल जॉइंट कमिश्नर, कानपूर ने सभी उदयमी को जेड स्कीम के बारे में जानकारी दी। उत्तर प्रदेश राज्य आद्यौगिक संघ की तरफ से अध्यक्ष श्री अरविन्द राय जी ने प्रोग्राम का शुभारम्भ किया। सीनियर स्टैटिस्टिकल अफसर श्री प्रेम चंद कुमार जी ने प्रोग्राम को बहुत ही सहरनिये तरीके से सभी को लेकर समझाया। जेड सर्टिफिकेशन के सभी फायदे की बात श्री डॉक्टर रामानंद शुक्ल जी, डायरेक्टर , क्वालिटी कौंसिल ऑफ़ इंडिया ने की , ऐंव सभी उद्यमी और एम् एस एम् ई के सभी पदाधिकारियों को जेड सर्टिफाइड होने के लिए प्रेरणा दी। सभी स्कीम्स की विस्तृत जानकारी श्री संजय कुमार जी, अस्सिटेंट डायरेक्टर ,एम् एस एम् ई- डी ऍफ़ ओ, प्रयागराज ने दी। प्रोग्रमम में वोट ऑफ़ थैंक्स वह मॉडरेटर श्री अनंत चंद्र जी, हेड आईटी सेल & स्टार्टअप , यू पी एस आई ऐ ने किया। प्रोग्राम की सफलता सभी उद्यमी के पार्टिसिपेशन ने की। प्रोग्राम में संघठन मंत्री श्री नीरज कुमार जी, कोषाध्यक्ष कुत्तुब्बुद्दीन खान जी, सेक्रेटरी श्री मनीष शुक्ला जी, मीडिया हेड पुनीत अरोरा जी, वाईस प्रेजिडेंट श्री मनीष कुमार केसरवानी जी एंव प्रयागराज के सभी सम्मानित उद्यमी मौजूद रहे।