Loading

वाराणसी। थाना रोहनियां उ0नि0 श्री नीरज कुमार ओझा चौकी प्रभारी अखरी मय हमराह पुलिस बल के देखभाल क्षेत्र कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन के अनुपालन के दौरान लठिया गेट के पास से समय 23.35 बजे नाजायज गांजा की बिक्री कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से 310 ग्राम नाजायज गांजा एवं विक्री के रु0-500/-बरामद हुआ। उक्त घटना के संबंध मे थाना रोहनियां पर मु0अ0सं0 0181/2020 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1 – सोनू गुप्ता पुत्र बाबूलाल गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम लठिया थाना रोहनियां जनपद वाराणसी।
बरामदगी का विवरण
1 – नाजायज गांजा 310 ग्राम एवं विक्री के रु0-500/- व जामा तलाशी से 01 अदद मोबाइल कीपैड जीवो व 120 रुपया

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
1 – प्रभारी निरीक्षक रोहनियां श्री परशुराम त्रिपाठी, उ0नि0नीरज कुमार ओझा चौकी प्रभारी अखरी, उ0नि0 ओमप्रकाश यादव, उ0नि0 अरुण कुमार, हे0का0 धीरेन्द्र सिंह, का0 दुर्गेश गौड़ व का0 संजय कन्नौजिया थाना रोहनियां, वाराणसी। प्रभारी