Loading

ज्ञानपुर। कोरोना वायरस महामारी को लेकर करीब 25 दिनों से पूर्ण लॉकडाउन में रहे जिले में सोमवार से कुछ जरूरी काम शुरू हो जाएंगे। ग्रीन जोन में होने से सशर्त कई कामकाज पटरी पर लौटने लगेंगे, हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर तीन मई तक देश भर में लॉकडाउन हैं, लेकिन जो जिले ग्रीन जोन में हैं वहां जरूरी कामकाज शुरू हो रहे हैं। गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के क्रम में 20 अप्रैल से जिले में मनरेगा, निर्माण समेत कई जरूरी काम शुरू हो जाएंगे। जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य, कृषि, मत्स्य पालन, पशु पालन, वित्तीय क्षेत्र (बैंकिंग), आंगनबाड़ियों का संचालन, ऑनलाइन शिक्षा/दूरस्थ शिक्षा, मनरेगा का काम शुरू होंगे। सार्वजनिक उपयोगिता के क्षेत्र में माल और वस्तुओं के यातायात तथा उसके लोडिंग-अनलोडिंग भी शुरू होंगे। सरकारी और निजी प्रतिष्ठान भी खुलेंगे। उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी को करना अनिवार्य होगा।