Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

पिपरी/सोनभद्र। आज के दौर में लोग बेटा को ढेर महत्व देते है शायद वे ये नही जानते कि आज के दौर में बेटिया भी लडको से आगे निकल रही है। जो अपने माता-पिता के सपनो को साकर करने में लगी हुई है। आइए अब हम आपको सोभद्र के पिपरी रेनुकूट की एक ऐसी बीटिया से मिलाते हैं जिन्हें अपने पुरे सोनभद्र का नाम रोशन किया है आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली क्लास 10th की सबसे होनहार स्टुडेंट एवं पत्रकार जी.के. मदान की पुत्री (तीस्ता मदान ) ने ऑल इंडिया आनलाईन पेंटिंग covid-19 की थीम पर तीस्ता ने एक पेंटिंग तैयार की थी इस प्रतियोगिता मैं सैकड़ों बच्चों ने पार्टिसिपेट किया था और 5 साल से लेकर 45 साल तक के लोगों ने भाग लिया था जिसमे तुर्रा पिपरी की रंहने वाली तीस्ता मदान ने प्रथम स्थान प्राप्त कर एवं गोल्ड मेडल प्राप्त कर पुरे सोनभद्र एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।

इस के उपलक्ष्य में मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गेनाईजेशन सोनभद्र टीम के पदाधिकारियों द्वारा तीस्ता मदान को उनके आवास पर जाकर सम्मान पत्र व माला गिफ्ट बुके देकर सम्मानित करते हुए और भी हौसला बढ़ाया। इस सम्मान में जिलाध्यक्ष संदीप कुमार साह, समाज कल्याण अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा, महिला सुरक्षा टीम की जिला महामंत्री प्रियंका मौर्या, मानवाधिकार टीम के होने वाले महासचिव मनोज सिंह भृगुवशी एवं मानवाधिकार टीम के सदस्य गजानंद पांडेय, बसंत सिंह मौजूद रहे। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा बिटिया को सम्मान पत्र देकर आशीर्वाद देते हुए बीटिया के उज्जवल भविष्य की कामना की।