Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

सोनभद्र। जिलाधिकारी सोनभद्र एस राजलिंगम को कोरोना योद्धा, सेवा सम्मान पत्र एंव अंगवस्त्र देकर दहकती खबरें के मण्डल ब्योरो ने सम्मान पत्र देखर सम्मानित किये एंव सदर कोतवाल राबर्ट्सगंज मिथिलेश मिश्रा को कोरोना योद्धा, सेवा सम्मान पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बैंक ऑफ इण्डिया शाखा प्रबंधक राबर्ट्सगंज नीलेश पाण्डेय को उनके कार्य को देखते हुए कोरोना योद्धा सम्मान पत्र व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। सूचना विभाग के मीडिया सेल नेसार अहमद, शेलेन्द्र कुमार मुकेश कुमार व एल आई यू के राजीव पाल को भी कोरोना योद्धा, सेवा सम्मान पत्र एंव अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दहकती खबरें के प्रधान संपादक सिराज अहमद के निर्देशन पर विंध्याचल मंडल मिर्जापुर के मंडल ब्यूरो आलोक पति तिवारी द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र एस राज लिंगम को करोना योद्धा सेवा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। पूर्वांचल मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में मास्क एंव सेनेटाइजर होमगार्ड को वितरित किया गया। इस मौके पर पूर्वांचल मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार/अधिवक्ता विवेक कुमार पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, सोनू तिवारी, ललन पाण्डेय, अनवर अंसारी, मोहमद साह फैसल उपस्थित रहे।