जयप्रकाश वर्मा (करमा)
– प्रधानमंत्री के अपील पर मनरेगा मजदूर कर रहे सोशल डिस्टेंस का रहा पालन
सोनभद्र। कोविड-19 वैश्विक महामारी में मजदूरों की बेरोजगारी समस्याओं को देखते हुये उत्तर प्रदेश सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत दिशा निर्देश के साथ कार्य करने का निर्देश जारी किया गया।आज ग्राम ककराही प्रधान आशा केशरी,राजू केशरी,संजय सिंह ग्रामविकाशधिकारी। द्वारा ग्राम पंचायतककराही टोला खरहरी,मुडिला डीह में लगे मनरेगा कार्य वैश्विक महामारी घोषित कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं इसकी रोकथाम के लिए लॉकडाउन के दौरान काम करने वाले मनरेगा मजदूरों के बीच पहुंचकर कोरोना के प्रति उन्हें जागरूक किया गया और उनको शारीरिक दूरी के पालन के प्रति प्रेरित किया आशा केशरी ने कार्य कर रहे महिला एवं पुरुषों को कोरोना जैसे बीमारी का लक्षण,बचाव व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल सका है।यह वायरस दुनिया भर में लाखों लोगों की जान ले चुका है। इस वायरस से बचाव के लिए सरकार ने कुछ नियम बनाये हैं, इनमें सबसे जरूरी है लॉकडाउन का पूर्णतयः पालन करे और अपने परिवारजन को भी पालन करने के कहे आप सब हमेशा मॉस्क पहनकर रहे और लोगों से उचित दूरी बनाकर ही कार्य करे। साबुन से कुछ-कुछ समय मे हाथ धोते रहें। खांसते व छींकते समय मुंह को रुमाल या टिश्यू से ढकें।आंख,मुंह और नाक को बिना हाथ धोये न छुये।ग्राम पंचायत में बाहर से मजदूरी करके आने वाले व्यक्तियों की पहचान कर जाँच करवाये जाने के लिये प्रधान या स्थानीय जिला प्रशासन को सूचना तत्काल दे। इस मौके पर कमलेश कुमार पंचायत मित्र ,विमलेस मिश्रा, ओमप्रकाश पटेल,रामबाबू,जायसवाल, बगड़ू प्रजाति, बब्बर, काफी संख्या में मनरेगा में कार्यरत लोग मौजूद रहे।