Loading

एक रहस्यमय विषाणु ने व्यक्ति को हर पहलू पर सोचने के लिए विवश कर दिया है । अगर हम इस बीमारी के भागी होते हैं तो इसका दोष खुद हमपर जाता है ,इसलिए आप सभी जनपदवासियों से प्रार्थना है कि आप अपने और अपने परिवार का जीवन सुरक्षित करें ,घर से बाहर न निकलें ,लोगों से दूरी ही इसका निदान है ।प्रधानमंत्री के द्वारा दोबारा किया गया लॉक डाउन स्थिति की गम्भीरता को दर्शाता है ।हम जनपद वासी भाग्यशाली विजेता हैं जहां कोरोना नहीं है किंतु यह ज़रूरी नहीं कि अब कोरोना जनपद में नहीं आएगा ,,बहुत सूक्ष्म गलती हमारे जनपद को भी तबाह कर सकती है अन्य जनपदों की तरह ।कृपया प्रशासन की बातों पर ध्यान दें ,एक बीमार व्यक्ति पूरी तबाही ला सकता है ये ऐसा विषाणु है । अगर देशहित में भविष्य में थोड़ी छूट भी दी जाती है तो आप भगदड़ का हिस्सा न बने । जीवन को साधने की कोशिश करिये ताकि कम से कम लोग ,कम से कम ज़रूरत में हम ढंग से जी सकें । अब अपनों से भी दूरी आपकी मजबूरी ……