राजाराम/ म्योरपुर
सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जागा में रविवार को व्यक्ति शौच के लिए निकला जो संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार जागा गांव में पलास की पेड़ पर नायलून की रस्सी के सहारे एक अधेड़ लाश लटकती हुई मिली जीनकी पहचान होरीलाल 49 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कर्मसन के रूप में हुई घटना की खबर ग्रामीणों ने म्योरपुर पुलिस को दी सूचना मिलते ही लीलासी चौकी इंचार्ज राजेश मौर्य मौके पर पहुंचकर मृतक के पुत्र की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए दूध्धी भिजवा दिया वहीं मृतक के पुत्र बिगन राम ने बताया कि मेरे पिताजी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी आज वे शौच के लिए बाहर गए और पलाश के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी।