दुद्धी/सोनभद्र। नवनियुक्त अंतरराष्ट्रीय अग्रहरी वैश्य समाज के युवा जिला अध्यक्ष अनुराग कुमार अग्रहरी ने आज 40 जरूरतमंदों को घर घर जाकर अन्य लोगों के सहयोग से आटा,आलू , सोयाबीन , मसाला आदि संकट से जूझ रहे नगर के लोगों को घर घर जाकर भेंट कर मानवता की मिसाल कायम करने में अनवरत अपना सब कुछ अर्पित करने में लगे हैं , ऐसी कार में उनके साथ महेश चंद्र गुप्ता नीरज अग्रहरी प्रभाकर सत्यम अग्रहरि भोला शिवम सुनील राहुल पंकज आदि लोगों का इस कार्य में बढ़-चढ़कर योगदान रहा ।
इस कार्य को लेकर शशि भूषण अग्रहरि संगठन मंत्री दिल्ली रंजीत अग्रहरी अध्यक्ष मुंबई धरमचंद अग्रहरी अंतर्राष्ट्रीय अग्रहरी वैश्य समाज महामंत्री रायपुर देवेंद्र अग्रहरि दिलीप अग्रहरि प्रभात अग्रहरि एवं युवा जिला अध्यक्ष फतेहपुर देवेंद्र अग्रहरी कानपुर अध्यक्ष संदीप अग्रहरी अध्यक्ष प्रयागराज आदि लोगों ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सोनभद्र अनुराग अग्रहरी के कार्य की प्रशंसा की और लोगों को करोना में घरों में रहने की अपील की ।