Loading

जिलाध्यक्ष विवेकानन्द पांडेय ने पदाधिकारीयों को भागवा ध्वज देकर किया सम्मानित

ओबरा(सोनभद्र) हिन्दू युवा वाहिनी संगठन के नगर कार्यकरणीय का बुधवार को विस्तार किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष विवेकानंद पांडेय के निर्देश पर संगठनात्मक मजबूती के मद्देनजर नगर इकाई के रिक्त पदों पर मनोनयन कर दायित्व सौंपा गया। नगर अध्यक्ष अधिवक्ता उमेश चन्द्र शुक्ला की अध्यक्षता में नगर इकाई का गठन कर पदाधिकारीयों को अगंवस्त्रम भेंट कर प्रोत्साहित किया गया, जिसमें नगर उपाध्यक्ष अनिकेत तिवारी व नगर मंत्री सचिन तिवारी को बनाया गया। पदभार ग्रहण कराने के बाद अध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा कि संगठन में मिले दायित्वों का कुशल निर्वहन करते हुए हिन्दू पुरोधा संगठन के मुख्य संरक्षक मंहत योगी आदित्यनाथ महाराज के पदचिंहो का अनुसरण कर श्रेष्ठ जिम्मेदारी का कार्य करने को संकल्पित होना पड़ेगा। राष्ट्र के नव निर्माण में योगी सेवकों की भुमिका सर्वोपरि है, संगठन तत्परता के साथ खड़ा है। हिन्दू संस्कृति व सभ्यता देश दुनिया के लिए मिशाल है , समाज को बेहत्तर आयाम देने में हिन्दू जाति धर्म का संदेश सदैव कारगर साबित हुआ। क्योकिं हिन्दूत्व परोपकार की भावना से ओतप्रोत कर्म पर विश्वास रखता है, हिन्दू धर्म चिंतन से सांसारिक संतुलन बना रहता है। इसलिए हिन्दू जागृति व सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए संगठन तत्पर है। वहीं संगठन के जिला कार्यकारणीय सदस्य समीर माली ने मनोनित पदाधिकारीयों के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए भगवा ध्वज के लिए समर्पित मनोभावना का प्रकट किया। और देश में विस्तारित वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए कोरोना योध्दा बनने की बात कहीँ। जिससे संगठनात्मक तौर पर भी सरकार की मदद की जा सके व गरीबों को भरपुर राहत पैकेज समय समय पर मिलता रहे।