Loading

ईश्वर जयसवाल-(डाला)

डाला। स्थानीय अल्ट्राटेक सिमेंट वकर्स द्वारा धौंठा टोला के स्वीपर बस्ती में लगाये गये हैण्डपंप का उद्घाटन शुक्रवार को सीमेंट कंपनी के एचआर हेड रमेश ओझा, पावर प्लांट हेड जगदीश तिवारी व अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पांच नारियल तोड़कर किया।
अल्ट्राटेक कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी सीएसआर के तहत पीने के पानी की समस्या को देखते हुए कोटा ग्राम पंचायत के धौंठा टोला में लगाए गए हैण्डपम्प के पानी से लगभग पचास घरों के दो सौ लोग लाभान्वित होंगे।इस दौरान सीएसआर हेड रमेशचंद्र पांडेय ने कहा कि लाँकडाउन में क्षेत्र के सामाजिक व सार्वजनिक स्थानों को चिन्हित कर मास्क वितरण,सैनिटाइजर,राशन किट आदि तमाम ऐसे कार्य कंपनी द्वारा किये गए।आसपास में टैकरों से पानी सप्लाई किया जा रहा है।कंपनी सीएसआर अधिकारी अनूप पांडेय ने बताया कि हैंडपंप मरम्मत कि ट्रेनिंग के लिए इच्छुक व्यक्ति आकर मिले कंपनी द्वारा उनको ट्रेनिंग दी जाएगी। अधिकारियों ने स्वयं हैण्डपंप चलाकर मौजूद लोगों को पानी पिलाया गया।भाजपा युवा नेता मनीष तिवारी ने कहा कि हैंडपंप लगने से बस्ती के सैकड़ों लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी जितना महत्वपूर्ण हैण्डपम्प लगना है उतना ही महत्वपूर्ण उसकी सुरक्षा व देखभाल करना है।