रामप्रवेश गुप्ता/रविंद्र पांडेय (बीजपुर)
बीजपुर(सोनभद्र)। स्थानीय थाना के उप निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह द्वारा 8 मई 2020 की देर रात्रि हमराहियों के साथ रात्रि गश्त के दौरान हिराशत में लिए गए अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के संदर्भ में जनपद सोनभद्र के खनिज सर्वेक्षण संतोष कुमार पाल के निर्देश पर स्थानीय थाने में मंगलवार की देर सायं अज्ञात चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीजपुर थाने के उप निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह गत सप्ताह शुक्रवार की रात्रि हमराहियों के साथ रात्रि में अपने हलके के क्षेत्र भ्रमण पर निकले हुए थे। उसी दौरान ग्राम सभा महरीकला के टोला मेंझरौट में रिहंद जलाशय के समीप अवैध बालू लदा हुआ ट्रैक्टर दिखाई दिया। पुलिस जब तक ट्रैक्टर के पास पहुंचती तब तक ट्रैक्टर चालक पुलिस को चकमा देकर वहाँ से फरार हो चुका था। पुलिस ने लावारिश हालत में बालू लदे ट्रैक्टर को बीजपुर थाना परिसर में लाकर खड़ा करने के बाद इस बात की जानकारी जनपद के खनिज विभाग व संबंधित अन्य अधिकारियों को दे दी थी।
मंगलवार की देर सायं सोनभद्र जनपद के खनिज सर्वेक्षण संतोष कुमार पाल ने बीजपुर थाना पहुँचकर बिना नंबर प्लेट लगे व अवैध बालू लदे अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ खनिज परिवहन अधिनियम के तहत मु0 अ0 संख्या 30/2020 के तहत खनिज परिहार की धारा 3/57/70 व खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 4/26 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।