महिलाओं ने भी लिया बढ़ – चढ़ कर हिस्सा।
अनुपम जायसवाल के पूरा परिवार ने किया रक्तदान।
पाच दर्जन से ऊपर लोगों ने किया रक्तदान।
अनपरा सोनभद्र। कोंन कहता है आसमां में छेद नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो।यह कहावत चरितार्थ करते हुए बताते है – चुनौतियों के सामना करने का साहस जितना हिंदुस्तानियों के दिल में है उसकी एक मिसाल ऊर्जांचल वासियों ने जमीन पर उतार कर साबित कर दिया । इंसान के अदम शक्ति साहस से दूर कुछ भी नहीं है , मई के 17 तारीख ऊर्जांचल के इतिहास में एक नया अध्याय के रूप में जोड़ने का काम किया है, वैश्विक महामारी कोरोना जहां दुनिया में मौत का तांडव मचा रही है वहीं ऊर्जांचल के धरती के सपूतों ने इसे जान जोखिम में डाल कर इस रोग को ठेंगा दिखाने का काम किया है। ऊर्जांचल खाना बैंक 24 मार्च से लगातार गरीब – गुरबा को दोनों वक्त खाना खिलाकर जहां उनके चेहरे पर मुस्कान लाई, वहीं रविवार को पांच दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान कर एक नया इतिहास अपने सपनों को उड़ान दिया। ? जिसमें मातृशक्ति की भूमिका बढ़ चढ़कर रही ! उन्होंने यह साबित किया इस आपदा में हमारी भूमिका कहीं से कम नहीं अतीत के बिरंगनाओ से सीख लेते हुए उनके चेहरे की मुस्कान बता रही थी कि हम किसी से कम नहीं ? बस सवाल अवसर मिलने का । ऊर्जांचल खाना बैंक की भूमिका तब और बड़ी हो गई जब हजारों किलोमीटर दूर से अपने घर वापस जाते हुए कुछ विवश मजदूरों को खाना के साथ उनके टूटे पैर के जूते और चप्पल देकर उनके राह को आसान किया। ऊर्जांचल खाना बैंक के शुरुआत के दिनों से ही कुछ मानसिक रूप से विकलांग लोगों के लाख विरोध के बावजूद उन बेबस भूखे लोगों को खाना पानी देने में कहीं से कोताही नहीं बरती गई । गौरतलब है कि करीब 2 माह तक खाना बैंक के संचालन हुआ। भोजन सैनिटाइजर कहीं दूर दूर तक जब नहीं हो रहा था तब ऊर्जांचल खाना बैंक के लोगों ने इसकी शुरुआत की , लेकिन ऊर्जांचल वासियों के साहसी सहयोग ने कहीं भी कमजोर नहीं पड़ने दिया रविवार को इस कार्यकर्म की शुरुआत कोतवाली अनपरा के प्रभारी विजय प्रताप सिंह,प्रमुख संजय यादव,कुमार संतोष ने किया जिन्हें अंगवस्त्र , प्रशस्ति पत्र पुष्प वर्षा से शुरू हुआ जहां कोरोना योद्धाओं द्वारा रक्तदान महादान कर देश के प्रति अपनी भूमिका का परिचय दिया। इससे साबित होता है कि देश के ऊपर अगर किसी भी प्रकार का महामारी आता हो तो सामूहिक प्रयास से उससे लड़ने व दूर करने की शक्ति प्राप्त होती है। इस पूरे प्रयास में ऊर्जांचल खाना बैंक के संयोजक पंकज मिश्रा संचालक बीके सिंह सहयोगी सदस्य सद्दाम हुसैन, विजय गौड , टी एन सिंह, दरोगा यादव, आरपी सिंह पत्रकार, कुलदीप सिंह, विशाल बोरा, धनंजय श्रीवास्तव, सत्येंद्र यादव, राकेश सिन्हा,रोजर की भूमिका सराहनीय रही। वहीं आज रक्तदान शिविर के आयोजन में संजय यादव ब्लाक प्रमुख संजय यादव, आशीष मिश्रा, बागी, अंकुर दुबे,,अनुपम जायसवाल, शिवनाथ खरवार, रमेश राजभर, नितीश सिंह चौहान, विजय ठाकुर, करुणा मिश्रा ,प्रीति, प्रभात सिंह, बबीता श्रीवास्तव, मीनू यादव, सुनीता जा, शिवानंद यादव, मुकेश गोयल,रक्तदेने व सचालन आदि की भूमिका सराहनीय रही। जिसमें रोजेदारों ने खून देकर मिशाल कायम किया इस शिविर को सफल बनाने के लिए जिला संयूक्त चिकित्सालय व मंडल मिर्जापुर के डॉ माणिक चन्द्र,रविंद्र प्रताप,बल्ड बैंक काऊसलर एलटी पंकज पांडे,अमित,दिनेश केसरी की भूमिका सराहनीय रही।