रविंद्र पाण्डेय/रामप्रवेश
बीजपुर। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सिंधु शुक्ला जी का समस्त समाज के लोगों से अपील की है कि गर्मी में लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए कई तरह के जतन करते हैं। विभिन्न प्रकार के पेय पदार्थों का सेवन धड़ल्ले से कर रहे हैं। ऐसे में हमें उन बेजुबान और लाचार परिंदों की हालत पर भी गौर करना चाहिए, जो पानी के लिए दर-दर भटकते हैं।गर्मी के मौसम में अक्सर पक्षी शहर के आसमान में दिनभर चक्कर लगाते रहते हैं। यदि उन्हें कहीं झील, तालाब या कोई अन्य जलस्त्रोत मिल जाए तो ठीक नहीं तो उन्हें थोड़े से पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कई बार सार्वजनिक जगहों के खुले हुए नल या टूटी हुई पाइपलाइन से निकल रहे बूंद-बूंद पानी से ही किसी तरह से प्यास बुझा लेते हैं।
ऐसे में यह जरूरी है कि विशेष रूप में से गर्मी में छोटे से प्रयास से उनके लिए पीने के पानी के बेहतर इंतजाम कर उनकी मदद कर सकते हैं।गर्मियों में पानी न मिलने के कारण पक्षी या दम तोड़ देते हैं ऐसा ना हो इस हेतु आपसे निवेदन है कि पक्षियों के लिए अपने घरों की छत पर कंपाउंड वॉल पर बालकनी में पानी रखें व पानी प्रतिदिन बदल दे ताकि अधिक दिन रहने से पानी में मच्छर न पनप जाए। हम कर रहे हैं आप भी करें मासूम परिंदों का बने सहारा।