Loading

मनोज सोनी-(शक्तिनगर)

गॉव वालो को शता रहा मौत बन कर खड़ी एनसीएल की ओवी

सोनभद्र। सोनभद्र जिले के शक्तिनगर में स्थित चिल्काटांड, नाऊ टोला व खडिया बाजार बस्ती वासियों को मौत बन कर खड़ी एनसीएल खडिया परियोजना की ओवी,इन दिनों क्षेत्र में लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण कई जगह जल भराव जैसी स्थिति बन चुकी है पर वही दूसरी तरफ क्षेत्र में स्थित तमाम बस्ती वालो को दैत्य नुमा ओवी पहाड़ की स्थिति में मौजूद एनसीएल खड़िया परियोजना द्वारा डंप की गई ओवी से खौफ में जीने को मजबूर है यहां के विस्थापित,एनसीएल खड़िया परियोजना द्वारा काफी ऊँचाई तक तमाम बस्तियों से सटाकर आउटसोर्सिंग कंपनी,ओवी डंप की गई है,जो कभी भी क्षेत्र में हो रही जबरदस्त बारिश के दौरान बारिश के पानी के साथ ओवी का मिट्टी क्षेत्र की कई बस्तियों को तहसनहस कर जान माल का नुक्सान कर सकती है, जिस प्रकार से तमाम बस्ती वालों को इन दिनों बरसात में ओवी ढहने का डर सता रहा है,और संबंधित अधिकारियों द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है,ऐसा लगता है कि किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार एनसीएल के उच्च अधिकारी,कर रहे है,जबकि कुछ वर्षों पूर्व एनसीएल खड़िया परियोजना की ओवी इसी प्रकार के बरसात में ढह गया था,और चिल्काटांड के तमाम बस्ती वालो के घर मे रात के अंधेरे में बरसात के पानी के साथ ओवी का मलबा घुस गया था,हालांकि किसी व्यक्ति की जान नही गयी थी लेकिन कई मवेशियों की जान चली गयी थी, कई लोग कई दिनों तक बेघर थे,जिसके बावजूद अभी तक संबंधित अधिकारियों द्वारा इस गंभीर विषय पर ध्यान नही दिया जा रहा है क्षेत्रवासियों विस्थापित लोगों का कहना है कि जिलाधिकारी महोदय इस विपरीत परिस्थिति पर ध्यान आकर्षित करें।