Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

रेेेणुुकूूट। सच ही कहा गया अगर कोरोना वारियर्स को अगर सच्चे श्रद्धा के साथ सम्मानित किया जाए तो उनका मनोबल बढ जाता है। यह मनोबल पुन: एक बार देखने को मिला रेणुकूट में जहां स्थानिय पुलिस चौकी के समीप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तरफ बिते दिनों से कोरोना महामारी से जारी युद्ध में अपनी जान की परवाह किए बिना प्रशाससन, चिकित्सक, सफाईकर्मी व पत्रकार अपने दायित्व को निभा रहे हैं इन लोगों का जनता तहे दिल से आभार करती हुई दिख रही।

बता दूं इस महामारी में पेपर पहुंचाने का कार्य कर रहे हांकर भी देखा जाए तो है कोरोना वारियर्स, इस वारियर्स के उपर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नजर पहुंची और रेणुकूट व पिपरी में बांटने वाले सभी हांकरो को अंग वस्त्र पहनाकर उनके उपर पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें कोरोना से लड़ाई में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें संघ संचालक आरएसएस के प्रचारक अभय जी सम्मान समारोह में उपस्थित रहे। इस मौके पर शिशु मंदिर के स्वंय सेवक शत्रूधन सिंह, रिंकू सिंह, सुनील दुबे, बजरंग दल के राजेश सिंह, बृजेश चौहान, मनोज सिंह, चांद प्रकाश जैन, आशुतोष पांडेय, राज वर्मा, बेचू मुड़ियार, सूरज कनौजिया नगर बाल प्रमुख भैया सिंह सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य एकत्र रहे। जहां पर उन्होने पहले से ही सोशल डिस्टैंसिंग हेतू निशान लगा कर, समाचार पत्र बांटने वाले हांकरो को निर्धारित दूरी पर खड़ा करने के उपरान्त स्वंय सेवक ने एक एक करके कोरोना योद्धा को सम्मानित किया। राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा समाचार पत्र बांटने वाले हाकरो को सम्मानित किए जाने कि संघ परिवार ने सराहना की।