राजाराम-(म्योरपुर)
सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने कहा कि अपने अपने घर पर ही अदा करें अलविदा की नमाज उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस एकदम सतर्क है। अलविदा की नमाज अपने घर पर ही अदा करें मस्जिद में आने से बचें कहां की मस्जिद में जिन जिन लोगों का पास बना है। वही लोग जाकर नमाज अदा करेंगे समाचार लिखे जाने तक मस्जिद के अगल-बगल पुलिसकर्मी डटे रहे।