Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

सोनभद्र-: जनपद के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत स्वाट प्रभारी प्रवीण सिंह,एसओजी प्रभारी अंजनी राय,करमा एसएचओ संतोष सिंह अपराधियो के तलाश मे गश्त पे निकले ही थे के उन्हे बजरिये मुखबिर के द्वारा सटीक सूचना मिली के मिर्जापुर से हेरोइन की तस्करी कर कुछ लोग जिले मे बेच रहे है।हेरोइन तस्कर टिकुरिया रेलवे फाटक के पास के आने वाला है।अभी दबिश दी जाये तो आरोपी पकडे जा सकते हैं।आनन फानन मे उक्त जगह जब पहुचे तो संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा। दौड़ाकर 2 आरोपियो को पकड़ लिया गया।तलाशी लेने पे दोनो के पास से कुल 138 ग्राम हेरोइन,बाइक सहित 2500 ₹ बरामद हुआ।दोनो तस्कर के नाम अमर,सूरज निवासी चुनार मिर्जापुर है। दोनो तस्कर को 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।हेरोइन तस्करो को पकड़ने वाली टीम मे स्वाट प्रभारी प्रवीण सिंह, एसओजी प्रभारी अंजनी राय,करमा एसएचओ संतोष सिंह,कांस्टेबल जितेंद्र पांडेय,रितेश सिंह,हरिकेश यादव,अंबुज तिवारी,अंगद यादव शामिल थे।