(सोनभद्र कार्यालय)
शक्तिनगर। आज जन सेवा समिति के द्वारा शक्ति नगर रेलवे स्टेशन के समीप बस्ती कुबेर नगर में कुछ दिन पूर्व आग लग जाने के कारण प्रभावित परिवारों के पास तमाम समस्याएं खड़ी हो गई थी समिति ने इसको संज्ञान में लेते हुए उन परिवारों तक अपने अपने कार्य क्षेत्रों से एक छोटा सा प्रयास किया गया इन परिवारों में राहत सामग्री के रूप में एक पैकेट का वितरण किया गया।
जिसमें आटा 5kg चावल 5kg आलू 3KG प्याज 1kg दाल 500 ग्राम तेल हल्दी मसाला नमक साबुन और सर्फ का वितरण किया गया राहत सामग्री को पाकर के पीड़ित परिवार को एक सांत्वना जन सेवा समिति के द्वारा दिया गया इस मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रिंस जायसवाल उपाध्यक्ष अरविंद सिंह कोषाध्यक्ष परमेश्वर कुशवाहा कार्यसमिति सदस्य प्रमोद सोनी अनिल गुप्ता रिंकू गुप्ता संजय बोस बबलू साहनी राज गुप्ता गुरुदीन गुप्ता उपेंद्र गुप्ता गुड्डू गौतम अजय जायसवाल कृष्ण कुमार वर्मा सदस्य उपस्थित रहे।