रविंद्र पाण्डेय-(बीजपुर)
बीजपुर (सोनभद्र ) बीते मंगलवार को बीजपुर में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है । बुधवार को जिले से डॉक्टर शैलेंद्र कमल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय स्वास्थ्य टीम बीजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां 41 प्रवासी मजदूरों व गैर प्रांत से आए लोगों का सैंपल जांच हेतु लिया गया । स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राणा रणधीर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में गैर प्रांतों से आए लोगों व प्रवासी मजदूरों का सैंपल जांच हेतु लिया गया है ।
उन्होंने आगे बताया कि क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गुजरात, दिल्ली, व महाराष्ट्र से कई प्रवासी मजदूर आए हुए हैं जिनका प्रधानों के माध्यम से सर्वे कराया गया इसके पश्चात जिन्हें सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार जैसे लक्षण थे उनकी जांच कर सैंपल लिया गया है जिसे जांच हेतु बनारसी भेजा जाएगा ।जिले से आई स्वास्थ्य टीम में डॉक्टर शैलेंद्र कमल के अलावा आजाद अहमद, (फार्मासिस्ट) अमित गुप्ता, (लैब टेक्नीशियन) शिवम सिंह वह भोला प्रसाद शामिल रहे ।।