Loading

ईश्वर जायसवाल (डाला)

डाला। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत वैष्णो मंदिर के सामने शुक्रवार की रात्रि ग्यारह बजे ट्रक व हाईवा की आमने-सामने टक्कर में ट्रक चालक व खलासी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, टक्कर इतनी तेज थी कि हाईबा ट्रक के परखचे उड गए। घायलों को ट्रकों से निकालकर चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया, डाला पुलिस द्वारा घंटों कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य मार्ग का यातायात बहाल हुआ।घटना में श्रवण चौहान, शक्ति चौहान दोनो उपरोक्त निवासी टकिया चौकी सुकृत व प्रदीप, लालबहादुर शिवदहवा रेनूकोट निवासी है। दुर्घटना के पश्चात सड़क पर हाईवा पर लदी गिट्टी रोड पर फैल गई, जिसे जेसीबी से हटाकर खाली कराया गया और क्रेन से हाईवा ट्रक को हटा कर यातायात बहाल कराया। दुर्घटना की सुचना मिलते ही चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह व चोपन पुलिस मौके पर जा पंहुची।पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घंटो कडी मशक्कत के बाद दोनो ट्रकों के घायल चालक व खलासी को सुरक्षित बाहर निकालकर एंबुलेंस से उपचार के लिए चोपन सीएचसी भेज दिया गया।