Loading

दुद्धीसोनभद्र- दुद्धी तहसील क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर अभी भी मुम्बई के रायगढ़ जिले में फॅसे हुए हैं ।सरकार द्वारा उनको वापस लाये जाने की जरूरत है क्योंकि मुम्बई में कोरोना वायरस की संख्या बढ़ती जा रही हैं।कई मजदूरों के अभिभावकों ने भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि से फोन पर सूचना दी कि मेरा पुत्र अभी तक मुम्बई में फसा हुआ है ।लॉक डाउन के चलते ऐसे मजदूर अपने आप को वही क्वारंटाइन किए हुए हैं लेकिन अब उनका धैर्य जवाब दे रहा है क्योंकि उधर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। बीडर क्षेत्र के 10 मजदूर, खोखा के 5 मजदूर व बोम ,पकरी व अन्य गांवों के मजदूर अभी तक नहीं आ पाए हैं जिसके चलते उनके परिवार वाले और अभिभावकों में चिन्ता व्याप्त है। डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने उनको आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश की सरकार अन्य राज्यों में फॅसे हुए मजदूरों को वापस लाने का प्रयास कर रही हैं।शीघ्र ही वे लोग वापस आएंगे लेकिन जब तक वापस नहीं आ पा रहे हैं तब तक उनको अपने कमरे में ही रहने की बात कहिए और जब तक सरकार कोई व्यवस्था नही बनाती हैं तब तक अपने कमरे में रहे।डीसीएफ चेयरमैन अग्रहरि ने प्रदेश सरकार से माँग किया है कि ऐसे मजदूरों को शीघ्र ही वापस लाया जाए भले ही उनको उत्तर प्रदेश में कही भी क्वारंटाइन कर लिया जाए।